मध्य प्रदेश: पचेटी डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान का मृतक परिवारों को 4 लाख रुपये देने का एलान

मध्य प्रदेश: पचेटी डैम में डूबने से 5 लोगों की मौत, CM शिवराज सिंह चौहान का मृतक परिवारों को 4 लाख रुपये देने का एलान

भोपाल । मध्य प्रदेश में आगर मालवा जिले के पचेटी डैम में डूबने से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताया है। दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा,’आगर जिले के पचेटी डैम में डूबने से हुई पांच नागरिकों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दें और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। मैंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा 5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता देने के निर्देश दिए हैं’।

बता दें कि बुधवार को आगर-मालवा जिले में स्थित टिल्लर डैम में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  एक परिवार छोटी नाव में बैठकर बाड़ी माता मंदिर जा रहे थे। तभी कानड़ थाना क्षेत्र में ग्राम लाखखेड़ी के पास टिल्लर डैम में उनकी नाव पलट गई थी, जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की डूबने से मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही  ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल के बाद शवों को डैम से बाहल निकाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे