हरियाणा के बहादुरगढ़ में AC का कंप्रेशर फटने से घर में जोरदार धमाका, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

झज्जरः हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक एसी का कंप्रेशर से घर में धमाका हो गया। हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। ब्लास्ट में एक शख्स घायल भी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल शख्स की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर में सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास घर में AC का कंप्रेशर फटने से हुए ब्लास्ट में 3 बच्चों और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुआ है। घर परिवार किराए पर रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।