यूपी: मुठभेड़ में दबोचा गया 25 हजार का इनामी बदमाश, दूसरा साथी चकमा देकर फरार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना सदर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक, तमंचा बरामद किया है।
थाना सदर पुलिस की टीम बृहस्पतिवार देर रात छिदबना के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां से गुजरे। पुलिस चेकिंग के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की। इसमें एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा। घायल बदमाश का जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि घायल बदमाश अंकुर पुत्र मोहर सिंह निवासी अनंतमऊ थाना नानौता सहारनपुर है। उसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमले, शस्त्र अधिनियम सहित अन्य मामलों में विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।