मौसम की मार: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें
दिल्ली-एनसीआर बुधवार की सुबह कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा। घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम है। नोएडा में सुबह सात बजे तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में सुबह सात बजे तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बारापुला फ्लाईओवर पर कोहरे की मोटी परत है। वाहनों का आवागमन अत्यंत धीमी गति से हो पा रहा है। वहीं घना कोहरा होने के चलते उत्तर रेलवे की 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बेहद खराब हो गया है। अनुमान है कि आगे आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता और खराब होगी।