प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी

मा0 मंत्रीगणों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ कार्यक्रम
सहारनपुर । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी से कृषकों के खातों में डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रेषित की गयी जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, सहारनपुर के सभागार कक्ष के साथ-साथ जनपद के समस्त विकास खण्डों तहसील मुख्यालयों एंव ग्राम पंचायतों में प्रमुखता से किया गया।
सभागार कक्ष में राज्यमंत्री लोक निमार्ण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश सिंह, मा॰ राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी,, उत्तर प्रदेश सरकार, मा॰ विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष श्री बिश्नोई , पदमश्री कृषक श्री सेठपाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उप कृषि निदेशक श्री सन्दीप पाल, जिला कृषि अधिकारी श्री कपिल कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रभारी डा॰आई॰के॰ कुशवाह, कृषि वैज्ञानिक डा॰ विरेन्द्र कुमार, डा॰ रविन्द्र कुमार, सहित 160 कृषक उपस्थित रहे। अन्य विकासखण्डों में भी मा0ब्लाक प्रमुख एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उपस्थित जनप्रतिनिधिगण द्वारा योजना प्रारम्भ से अभी तक लगातार 20वीं किस्त प्राप्त करने वाले जनपद के कृषक श्री अनिल कुमार पुंवारका, चेतन चौहान तिलफरा-नानौता, श्रीमति बीरबाला, भोगपुर, काजल यादव-चकहरैटी, सपना-काशीपुर नानौता, प्रवीण त्यागी माटकी झरौली, संजय त्यागी माटकी झरौली, विनित कुमार शर्मा, फतेहपुर, रेणू-दल्हेडी आदि कृषकों, को पी0एम0 किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आज जनपद सहारनपुर के 283302 कृषकों के खातों में सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त प्रेषित की गयी।
माननीय मंत्री जी एंव विधायक द्वारा सभी कृषकों को इस योजना से लाभान्वित होने के लिए बधाई दी गयी। कार्यक्रम के उपरान्त एक पेड़ मा के नाम अभियान के तहत उपस्थित मा0जनप्रतिनिधि द्वारा एक-एक पौधा कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया।