राज्यमंत्री के परिवार के दो सदस्य समेत 15 और मिले नए कोरोना पॉजिटिव, कल पत्नी और बेटे को हुई थी संक्रमण की पुष्टि

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में आज आयुष राज्यमंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी के परिवार के दो सदस्य समेत 15 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने पुष्टि की है। इनमें छह साल का एक बच्चा भी शामिल है। बाकी मरीज शारदानगर, नानौता और अन्य क्षेत्रों के हैं।

जिले में इससे पहले रविवार को आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी की पत्नी और बेटे को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा सात अन्य लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें पांच देवबंद के रहने वाले हैं, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। इनके अलावा एक व्यक्ति नकुड़ और एक सहारनपुर शहर का बताया गया है।

बता दें कि आयुष राज्यमंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने शनिवार को अपनी कोरोना की जांच कराई थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने उन्हें कोविड अस्पताल भेजने के साथ ही परिजनों के सैंपल लिए थे। उनकी पत्नी का सैंपल देर शाम लेकर ट्रू-नेट मशीन से जांच की गई थी।

सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया था कि देर रात उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मंत्री के बेटे की जांच राजकीय मेडिकल कॉलेज में ट्रू-नेट मशीन से की गई। कॉलेज सीएमएस डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बेटे को मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। 16 और ऐसे परिजनों के सैंपल लिए गए हैं, जो मंत्री के बेहद करीबी रहे हैं।


विडियों समाचार