फिर बंद हो सकते हैं तिरुपति मंदिर के दरबार! पुजारी समेत ट्रस्ट के 140 लोगों को कोरोना
नई दिल्ली : देश का सबसे अमीर माना जाने वाला तिरुपति बालाजी मंदिर पर कोरोना ने कहर मचा दिया है। तेज से पैर पसार रही यह महामारी अब तक ट्रस्ट के 140 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है। इसमें 14 पुजारी भी शामिल हैं, ऐेसें में मंदिर को बंद करने की मांग एक बार फिर उठ गई है।
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने मंदिर को बंद करने की खबरों का खंडन कर दिया है। उन्होंने कहा कि मंदिर में सार्वजनिक दर्शन को रोकने की कोई योजना नहीं है। रेड्डी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 70 रिकवर कर गए हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में से ज्यादातर आंध्र पुलिस से है जो मंदिर के साथ काम कर रहे हैं, इनमें से केवल एक में कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाए दिए।
मंदिर के मुख्य पुजारी रमना दीक्षितुलु ने इस पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया कि कोरोना पॉजिटिव 50 में से 15 को क्वारंटाइन किया गया गया, अभी भी 25 नतीजों का इंतजार है। उन्होंने लिखा कि TTD EO and AEO ने दर्शन को रोकने से इनकार कर दिया है, अगर यह जारी रहता है तो कार्रवाई करें।
वहीं कर्मचारी संगठनों ने भी ट्रस्ट से मांग की है कि मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया जाए, ताकि बाकी कर्मचारियों और पुजारियों में कोरोना फैलने से रोका जा सके। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी आंध्र सरकार से मांग की है कि स्थिति को बिगड़ने से पहले जरूरी कदम उठाने चाहिए।