मुंबई के चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास लगी भयंकर आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद
नेशनल डेस्क: मुंबई के चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है। स्टेशन के पास स्थित बाजार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चेंबूर रेलवे स्टेशन के पास बाजार में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौेके पर पहुंच गई, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रशासन के आला अफसर भी मौेके पर मौजूद हैं।
वहीं पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी इलाके में आग लगने की सूचना सामने आई है। इलाके में आज सुबह एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लगी। आग को बुझाया जा चुका है। इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।