मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी ने रालोद पर फिर साधा निशाना, कहा- दंगाइयों से मिल गए अजित सिंह

मुजफ्फरनगर  Thu, 04 Apr 2019

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र आतंकियों को समर्थनपत्र है। राहुल गांधी केरल में उस मुस्लिम लीग के साथ मिलकर पर्चा दाखिल कर रहे हैं, जिसने देश का बंटवारा कराया। वर्ष 2013 के दंगे में भाजपा नेता ही बहुसंख्यकों के साथ खड़े थे। सपा, बसपा और रालोद तब भी दंगाइयों के साथ थे और आज भी चौधरी अजित सिंह उनके साथ खड़े हैं। तीन वर्ष में मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे बन जाएगा।

गुरुवार को बिजनौर संसदीय क्षेत्र में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के रामराज स्थित मॉडर्न इंटर कॉलेज में विजय संकल्प रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर खूब बिफरे। कहा कि सपा-बसपा के झंडे का मतलब गुंडा है। इन नेताओं के परिवार की महिलाएं ताना देती हैं कि वे गुंडों की पार्टी से क्यों जुड़े हैं? कैराना, कांधला पलायन और मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जनता नहीं, अपराधी पलायन कर रहे हैं। आजादी के महानायक धन सिंह कोतवाल को श्रद्धांजलि दी।

वहीं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके पुत्र और पौत्र विरासत को संभाल नहीं पाए। चौधरी अजित सिंह दंगाइयों के साथ खड़े हो गए। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कश्मीर में तैनात बहादुर सैनिकों का अपमान किया है। प्रियंका गांधी वाड्रा अयोध्या गईं, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए। कांग्रेसी बहुसंख्यक वोटों के लिए मंदिर-मंदिर जाते हैं और तुष्टिकरण के लिए रामकृष्ण के अस्तित्व को ही नकार देते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुस्लिमों का है। उस समय चर्चा छिड़ी थी कि अन्य लोग कहां जाएंगे।

कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का नाम देकर बहुसंख्यकों का अपमान किया है। सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जब तक खेत में गन्ना खड़ा है, तब तक मिलें चलेंगी। अगला सीजन शुरू होने से पहले पूरा भुगतान होगा। सपा-बसपा ने मिलें बंद कराईं। हमने चौधरी चरणसिंह की जन्मभूमि पर स्थित मोहीउद्दीनपुर शुगर मिल सहित कई अन्य मिलों का विस्तार किया। रामराज को नगर पंचायत बनाने का भरोसा दिलाया। अयोध्या, मथुरा वृंदावन, बरसाना का सुंदरीकरण किया जा रहा है। शुकतीर्थ का भी धार्मिक और आध्यात्मिक विकास होगा। तीन वर्ष में मेरठ से प्रयागराज तक एक्सप्रेस वे बन जाएगा। सपा नेताओं ने बसपा शासनकाल में लगी महापुरुषों की प्रतिमा को हटाने को कहा था, लेकिन हमने उनका सुंदरीकरण कराया। क्योंकि महापुरुष किसी जाति के नहीं होते। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। अब भर्तियों में उनकी पूरी सहभागिता होगी। प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा दी है। वाराणसी में हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विदेश में रह रहे भारतीयों ने इस बात की तस्दीक की है।