कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर ने कहा है कि वे रूस के साथ बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर रूस के साथ बातचीत विफल होती है तो तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सीएनएन के हवाले से बताया, मैं पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि बातचीत के बिना हम इस युद्ध को समाप्त नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें वार्ता के लिए किसी भी प्रारूप या किसी भी मौके का उपयोग करना होगा। लेकिन अगर ये प्रयास विफल हो जाते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि यह तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है।’

यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी शहर मारियुपोल में मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, हमले की शुरुआत के बाद से शहर में हजारों नागरिकों के मारे जाने का अनुमान लगाया गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों की अजोव बटालियन पर लगातार मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

पोप की कड़ी टिप्पणी, यूक्रेन में रूसी हमले को बताया ‘घृणित’

पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के ‘युद्ध’ को ‘क्रूर और मानवता को अपवित्र’ करने वाला बताया है। 24 फरवरी को शुरू हुए रूसी हमले के बाद से अब तक की कठोरतम टिप्पणी करते हुए फ्रांसिस ने रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित किया और कहा कि यूक्रेन में हर रोज दमन बढ़ रहा है। उन्होंने इसे घृणित बताते हुए ‘निरर्थक जनसंहार’ कहा।फ्रांसिस ने रूस के संदर्भ में स्पष्ट रूप से कहा, ‘इसका कोई औचित्य नहीं है।’ उन्होंने, हालांकि रूस को आक्रांता कहने से परहेज किया। पोप ने रूस का नाम लिए बिना यूक्रेन के नागरिकों के खिलाफ युद्ध की विभीषिका की आलोचना भी की। उन्होंने ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सभी हस्तियों’ से युद्ध खत्म कराने की दिशा में प्रयास करने की अपील की। पोप ने कहा, ‘एक बार फिर इस सप्ताह, बुजुगरें, बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर मिसाइल और बम बरसाए गए।’ उन्होंने कहा कि उन्हें उन सभी की चिंता है, जिन्हें वहां से भागना पड़ा है। फ्रांसिस ने कहा, ‘मुझे उन लोगों के लिए बहुत दुख हो रहा है, जिनके पास भागने का कोई मौका नहीं बचा है।’