टाबर मे राजपूत समाज के युवाओ ने प्रदर्शन कर गुज्जर नेताआ के खिलाफ की नारेबाजी

टाबर मे राजपूत समाज के युवाओ ने प्रदर्शन कर गुज्जर नेताआ के खिलाफ की नारेबाजी
  • टाबर में नारेबाजी करते गुज्जर समाज के युवा

नकुड 15 जून इंद्रेश। गुज्जर गौरव यात्रा से नाराज टाबर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर गुज्जर नेताओ के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

गुरूवार को टाबर गांव में अंतर्राष्टरीय योग सप्ताह के पहले दिन राजपूत बहुल टाबर गांव में नसरूल्लागढ, ढिक्का, मंधोर, कुतुबपुर, लतीफपुर,अपलाना, रायपुर आदि गांवो के युवाओ ने प्रदर्शन किया। उन्होने गांव में गुज्जर नेताओ के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही गुज्जर गौरव यात्रा के नाम पर समाज को बांटने का आरोप भी लगाया।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाल राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ दलबल के साथ गांव में पहुचे। तथा ग्रामीणो को समझाया बुझाया। तथा बडी मशक्कत के बाद मामला शांत किया । बाद में एसपी देहात ने भी कोतवाली पंहुचकर प्रकरण की जानकारी ली।