शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा “यूथ पार्लियामेंट डिबेट – एक राष्ट्र एक चुनाव” के विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा “यूथ पार्लियामेंट डिबेट – एक राष्ट्र एक चुनाव” के विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 14-03-2024 दिन बृहस्पतिवार को स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज विभाग द्वारा “यूथ पार्लियामेंट डिबेट- एक राष्ट्र एक चुनाव” के विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चर्चा में विधि विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, विधि विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. उस्मान उल्लाह खान एवं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य शिक्षकगण ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रा जानवी राठौर द्वारा कार्यक्रम का मंच सञ्चालन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. उस्मान उल्लाह खान ने कार्यक्रम में उपस्थित शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का स्वागत कर की। तत्पश्चात “यूथ पार्लियामेंट डिबेट- एक राष्ट्र एक चुनाव” के विषय के सन्दर्भ में सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया तथा इस विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रजत बजाड़ और असिटेंट प्रोफेसर ज़ैनब खान ने स्पीकर की भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में विभाग के छात्रों की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें आसिफ मिर्जा, अदनान मोहम्मद मिया की टीम का प्रथम एवं सक्षम चौधरी, जानवी राठौर और साफिया मालिक की टीम का दूसरा स्थान रहा। तीसरे स्थान पर इनायत रहमानी, प्राची शर्मा और सुनिधि सैनी विजेता रही।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इस पेशे में सच्चाई एवं ईमानदारी से काम करना चाहिए। जिससे वे देश की प्रगति में अपनी अहम् भूमिका निभा सकें।

कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर जैनब खान ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शक्ति सिंह, रविकांत दीक्षित, अर्जुन सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।.


विडियों समाचार