बाईक से कार टकराने के मामले हुए विवाद मे युवक घायल

नकुड 10 अक्टुबर इंद्रेश। बीती रात नगर मे बाजार से सामान ले युवक की बाईक मे कार सवार ने टक्कर मार दी । जिससे उत्पन्न हुए विवाद में युवक घायल हो गया।
बताया जाता है कि बीती रात मौहल्ला चैधरियान निवासी अमित पुराने बस अडडे के पास सडक के किनारे बाईक खडी करके दुकान से सामान ले रहा था। तभी सामने से कार से आ रहे युवको की कार अमित की बाईक से टकरा गयी। जिसका सामान खरीद रहे अमित ने विरोध किया। जिससे दोनो पक्षो मे विवाद हो गया। आरोप है कि इसी बीच मौके पर कई अन्य युवक भी आ गये। जिन्होंने सामान खरीद रहे युवको से जमकर पीटा।
मारपीट मे अमित व बचाव मे आया एक अन्य युवक से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी मे चिकित्सको ने घायल युवको का प्राथमिक उपचार किया। पिडितो ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस केा दी। बताया जाता है कि पुलिस मामले रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।