गुलदार के हमले से युवक घायल, भाइयों ने भागकर बचाई जान

गुलदार के हमले से युवक घायल, भाइयों ने भागकर बचाई जान
  • सहारनपुर में गुलदार के हमले से घायल युवक।

बेहट [24CN] । बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव जसमौर में खेत में काम कर रहे तीन भाइयों पर गुलदार ने हमला कर दिया जिनमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि दो भाइयों ने भागकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए बेहट स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव जसमौर निवासी शावेज, इंतजार व शमीम पुत्रगण मोहम्मद इसरार गांव के समीप स्थित गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान शावेज खेत में खड़े से अमरूद तोडऩे गया था। इसी दौरान पेड़ के नीचे बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोल दिया। इस कारण शावेज गम्भीर रूप से घायल हो गया। गुलदार को देखकर शमीम व इंतजार ने बामुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने एकत्र होकर गुलदार को भगाया। परिजनों ने घायल शावेज को उपचार के लिए बेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उधर गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की है।

Jamia Tibbia