‘जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है’, CM योगी का राहुल गांधी पर पलटवार

‘जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है’, CM योगी का राहुल गांधी पर पलटवार

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘नाच-गाना’ वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने हरियाणा में प्रचार के दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि राहुल का परिवार तो हमेशा से यही काम करता रहा है।

राहुल गांधी का ‘नाच-गाना’ वाला बयान

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा था, “जहां नाच-गाना हो रहा था, वहां आम जनता की जगह बिजनेसमैन और सिलेब्रिटीज को बुलाया गया था। आपने वहां किसी किसान, मजदूर या बढ़ई को नहीं देखा।” इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं में गुस्सा दिखाई दिया।

योगी आदित्यनाथ का पलटवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हिसार और पंचकूला की रैलियों में सीएम योगी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। हजारों हिंदुओं ने इस मंदिर के लिए बलिदान दिया है, लेकिन इन कांग्रेसियों को इससे नफरत है।”

उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी जैसे लोग, जो ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ हैं, वे कैसे समझेंगे कि भगवान राम की संस्कृति का क्या महत्व है? वे तो बस राम मंदिर के भव्य आयोजन को ‘नाच-गाना’ कहकर मजाक बना रहे हैं।” योगी ने राहुल गांधी के परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “अरे, जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है।”

राहुल के बयान से मचा सियासी तूफान

राहुल गांधी के बयान ने सियासी माहौल में हड़कंप मचा दिया है। जहां बीजेपी नेता इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस इस मुद्दे पर सफाई देने की कोशिश कर रही है।


विडियों समाचार