टीकारण केंद्रों पर पहुंचकर युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

- सहारनपुर में कोरेाना वैक्सीन का टीका लगवाता युवा।
सहारनपुर [24CN] । जनपद में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शुरू किए गए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान में आज भारी संख्या में युवाओं ने टीका केंद्र पर पहुंचकर कोविड का टीका लगवाया।
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते तथा युवाओं में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले मिलने के कारण प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया था तथा 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद टीकाकरण कराने की व्यवस्था की गई थी। आज जिला चिकित्सालय समेत जनपद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाए गए टीकाकरण सत्र में भारी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर अपना कोविड का टीकाकरण कराया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संभव हो सके।
टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं में टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान अनेक युवा अन्य लोगों को भी टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करते दिखाई दिए। उधर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने महानगर के कई टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए कतार में खड़े लोगों से मास्क लगाने के साथ-साथ दो गज की दूरी का पालन करने की अपील की।
