छोटे भाई ने डंडा मारकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
- सहारनपुर में बड़गांव पुलिस द्वारा पकड़ा गया हत्यारोपी।
बड़गांव। थाना बड़गांव क्षेत्रांतर्गत गांव नन्हेड़ा खुर्द में बीती रात्रि छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बड़गांव क्षेत्रांतर्गत थाना बड़गांव क्षेत्रांतर्गत गांव नन्हेड़ा खुर्द में रामरतन सैनी के बेटे रविंद्र व उसका बड़ा भाई अनिल शराब पीने के आदी हैं। इस कारण दोनों आए दिन किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी होती रहती है। बताया जाता है कि विगत दिवस भी रविंद्र ने शराब के नशे में अनिल की पत्नी के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया था तथा उसकी पुत्री भी सिर में चोट लगने से घायल हो गई थी। अनिल राज मिस्त्री का काम करता है। रात्रि के समय जब वह काम करके घर वापस लौटा तो अनिल की पत्नी ने उसे घटना के बारे में बताया।
इस पर गुस्साएं अनिल ने रविंद्र के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार विगत दिवस भी किसी बात पर दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा था तो मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर आपस में समझौता करा दिया था। आज रविंद्र की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मात्र तीन घंटे में हत्यारोपी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।