shobhit University Gangoh
 

युवक ने जहरीला पदार्थ खाया , मौत

नकुड 8 नवंबर इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के साहबामाजरा गांव में एक युवक ने जहरीले पदार्थ कासेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह साहबामाजरा गांव निवासी बीस वर्षीय युवक ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गयी। परिजनो ने उसे चिकित्सको को दिखाया। पंरतु उसकी जान नहंी बचायी जा सकी। परिजनो का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहंी थी। काफी समय से वह अवसाद से पिडित था। उसकी मौत से गांव मे मातम छा गया।

Jamia Tibbia