युवक ने अवैध हथियार लहराकर की फायरिगं , विडिओ वायरल

युवक ने अवैध हथियार लहराकर की फायरिगं , विडिओ वायरल
आरोपी युवक

नकुड 21 जनवरी इंद्रेश। कोतवाली की फंदपुरी चैकी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा फिल्मी स्टाईल मे तमंचा लहराने कर फायरिंग करने का मामला सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वायरल विडियो में आरोपी युवक ख्ुालेआम अवैध हथियार लहराकर फायरिगं कर रहा है। उधर पुलिस का कहना है कि पुलिस को मामले की जानकारी नहंी है। पुलिस का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली तो कार्रवाई की जायेगी। वायरल विडिओ से क्षेत्र मे दहशत है।


विडियों समाचार