‘बहुत मेहनत करते हो, आराम भी करो’, भाई PM मोदी से मिलकर भावुक हुए सोमा

‘बहुत मेहनत करते हो, आराम भी करो’, भाई PM मोदी से मिलकर भावुक हुए सोमा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी उनके बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. सोमाभाई मोदी ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं. उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए.

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया के बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की बात करते हुए सोमाभाई भावुक हो गए. उनका गला भर आया. सोमाभाई ने कहा कि, “मैंने पीएम मोदी से कहा कि आप देश के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं. थोड़ा आराम भी करो. भाई होने के नाते मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि उनको परिश्रम करते देखना अच्छा लगता है.

सोमाभाई मोदी ने कहा कि मैं मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे. सोमाभाई मोदी ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक विकास को लेकर जो काम हुए हैं, उसको लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और उसी आधार पर वोटिंग हो रही है.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए निशान पब्लिक स्कूल, रानिप में अपना वोट डाला. इसी स्कूल में सुबह पीएम मोदी भी वोट डालने पहुंचे थे. वोट डालने के बाद वह पैदल ही सोमाभाई मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे थे.

PM मोदी ने चुनाव आयोग को दी बधाई

मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी के लिए मैं देश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मैं चुनाव आयोग को भी हृदय से बधाई देता हूं. इसने पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए, बहुत ही शानदार तरीके से चुनाव कराने की एक महान परंपरा विकसित की है.

गुजरात के मतदाताओं को भी हृदय से धन्यवाद- PM

पीएम मोदी ने गुजरात के मतदाताओं को भी हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव को बेहद उत्साह के साथ मनाया और शानदार तरीके से इसकी चर्चा भी की. पीएम मोदी ने कहा, गुजरात के लोग विवेकशील हैं. वे सभी की सुनते हैं और जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है. उस प्रकृति के अनुसार, वे बड़ी संख्या में मतदान भी कर रहे हैं. मैं गुजरात के मतदाताओं का भी बहुत आभारी हूं.


विडियों समाचार