आप देश को खत्म कर देंगे… अवैध शराब की बिक्री को लेकर SC ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार

आप देश को खत्म कर देंगे… अवैध शराब की बिक्री को लेकर SC ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार

जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि यह ड्रग्स और शराब की समस्या पंजाब में एक गंभीर मुद्दा है. आप (सरकार) केवल एफआईआर दर्ज कर रहे हैं, लेकिन उनका मामला ये है कि हर एक मोहल्ले में शराब की भट्टी है.

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को देसी शराब की वजह से हो रही मौतों के मामले में फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि आप तो देश को खत्म कर देंगे. अगर बॉर्डर क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं है तो कैसे चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा आपको इस बुराई पर रोक लगानी होगी. ऐसे नहीं चलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम सोमवार को फिर सुनवाई करेंगे.

जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि यह ड्रग्स और शराब की समस्या पंजाब में एक गंभीर मुद्दा है. आप (सरकार) केवल एफआईआर दर्ज कर रहे हैं, लेकिन उनका मामला ये है कि हर एक मोहल्ले में शराब की भट्टी है. यह बहुत ही भयावह और खतरनाक है. सुप्रीम कोर्ट राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के संबंध में एक मामले की सुनवाई कर रहा है.

नशे से युवाओं को खत्म करना बहुत आसान- सुप्रीम कोर्ट

जस्टिस शाह ने कहा कि आपको जब्त किए गए पैसे का इस्तेमाल जागरुकता अभियानों के लिए करना चाहिए. वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि पकड़े गए लोगों पर कब मुकदमा चलेगा? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम जवाब देखेंगे और फिर आदेश पारित करेंगे. अगर कोई देश को खत्म करना चाहता है, खासकर सीमावर्ती राज्य को तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बहुत आसान है युवाओं को ख़त्म करना, नशे से, इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी है.

वहीं एक दूसरे मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इतिहास की किताबों से ताज महल के निर्माण से संबंधित कथित गलत ऐतिहासिक तथ्यों को हटाने और स्मारक कितने साल पुराना है यह पता लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने से सोमवार को इनकार कर दिया. जस्टिस एम. आर. शाह और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की एक पीठ ने याचिकाकर्ता से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के समक्ष यह मामला उठाने को कहा.

Jamia Tibbia