मजदूरों के लिए 1000 बसों को योगी की मंजूरी, प्रियंका बोलीं- बॉर्डर पर तैयार मिलेंगी बसें

मजदूरों के लिए 1000 बसों को योगी की मंजूरी, प्रियंका बोलीं- बॉर्डर पर तैयार मिलेंगी बसें

 

  • योगी सरकार ने मजदूरों के लिए 1 हजार बसें चलाए जाने को दी मंजूरी
  • कांग्रेस चलाने जा रही ये बसें, प्रियंका ने योगी आदित्‍यनाथ को बोला शुक्रिया
  • चार दिनों से इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता और मुख्‍यमंत्री में चल रहा था विवाद
  • योगी ने कांग्रेस को दी थी नसीहत- मजदूरों के मामले में राजनीति से बाज आएं

लखनऊ
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 16 मई को एक पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी थी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए इसे धरातल पर उतारने की नसीहत दे डाली। इसके साथ ही 18 मई यानी सोमवार को बसों का इंतजाम करने की मंजूरी भी दे दी। मंजूरी दिए जाने के महज कुछ घंटों में ही प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी किए गए खत का जवाब दिया है।

इस पत्र में लिखा गया है, ‘हमसे बसों की सूची, चालक का नाम, परिचालक का नाम और अन्य विवरण मांगे गए हैं। हम मंगलवार को बसों को दोबारा बॉर्डर पर चलने के लिए तैयार कर देंगे। एक हजार बसों की सूची इस ईमेल के साथ अटैच कई गई है। इनमें से कुछ चालकों का दोबारा वेरिफिकेशन करके उनकी सूची भी कुछ घंटो में आप तक पहुंचा दी जाएगी। आशा है कि आप जल्द से जल्द इन बसों के लिए अनुमति पत्र उपलब्ध करा देंगे।’

‘…ताकि लोगों को घरों तक पहुंचाया जा सके’
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष से इस तैयारी को लेकर एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। अजय कुमार लल्लू कहते हैं, ‘हम यानी पूरी कांग्रेस टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देती है। हम शुरू से ही सरकार का सहयोग करना चाहते थे। मंगलवार से बसे उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर खड़ी हो जाएंगी। आप अनुमति दीजिए ताकि मजबूर, लाचार, बेबस लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया जा सके।’

सीएम योगी ने किया यह ट्वीट
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही कांग्रेस से चार सवाल किए थे। सीएम योगी ने अपने तीसरे सवाल में लिखा था, ‘प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं। यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची तक उपलब्ध नहीं कराई गई, न ही हमारे साथियों की। बसों और हमारे साथियों की सूची उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उनके कार्य ट्विटर नहीं धरातल पर दिखें।’

‘यह कदम बहुत जरूरी था’
इन ट्वीट्स और मंजूरी के बाद अब कांग्रेस की ओर से लिस्ट उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है। प्रियंका गांधी के निजी सचिव की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, ‘हमारे देश निर्माता श्रमिक बहन-भाई भूखे-प्यासे इस भयानक गर्मी में हजारों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। उनको राहत पहुंचाने के लिए यह कदम बहुत जरूरी था। आशा है कि इस कदम से श्रमिकों को घर पहुंचाने की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी।’

कांग्रेस के प्रस्ताव को योगी की मंजूरी, देखें यूपी की टॉप 5 ख़बरें

कांग्रेस के प्रस्ताव को योगी की मंजूरी, देखें यूपी की टॉप 5 ख़बरेंकांग्रेस के 1000 बसों के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। उधर, एनबीटी ऑनलाइन के स्टिंग के बाद सीएमओ कंट्रोल रूप की लापरवाही के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। देखें, यूपी की टॉप 5 ख़बरें।


विडियों समाचार