अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद योगी का एक्शन, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रयागराज: प्रयागराज में खुलेआम माफिया ब्रदर्स हत्याकांड से पूरा यूपी दहल उठा है. तीन हमालवरों ने पुलिस और मीडिया के सामने ही अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रयागराज की इस घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हैं. मुख्यमंत्री योगी ने हाईलेवल मीटिंग करके बाद इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. सीएम ने एक्शन लेते हुए 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. (Atiq-Ashraf Killed)
अतीक और अशरफ की खुलेआम हत्या के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इस मामले में सीएम योगी ने अपने आवास पर पुलिस अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने प्रयागराज घटना पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया. साथ ही उन्होंने तत्काल प्रभाव से अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. Atiq-Ashraf Killed)
अतीक-अशरफ मर्डर के बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है. साथ ही यूपी के सभी थाना प्रभारियों को तुरंत इलाके में जाने को कहा गया. प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही प्रयागराज की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. Atiq-Ashraf Killed)
यूपी में माफिया ब्रदर्स डेड के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. आपको बता दें कि अतीक अहमद के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जबकि उसके भाई अशरफ पर 57 से ज्यादा केस दर्ज थे. साथ ही कांग्रेस, सपा और बसपा मुख्यालय पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ने सख्त आदेश दिया है कि अफवाह फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें तत्काल ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.