‘योगीराज’ में थम नहीं रही दरिंदगी, महोबा में तमंचे के बल पर किशोरी से रेप

‘योगीराज’ में थम नहीं रही दरिंदगी, महोबा में तमंचे के बल पर किशोरी से रेप

महोबा: यूपी की योगी सरकार कानून व्यवस्था बेहतर होने के चाहे जितने दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आए दिन प्रदेश में मासूम बच्चियों, बहु-बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महोबा के करवई इलाके से सामने आया है। जहां गांव के ही एक दंबग युवक ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना डाला और मौके से फरार हो गया। किशोरी के साथ हुए रेप की इस घटना से एक तरफ सरकार के दावों की पोल खुल गयी है तो वहीं दूसरी तरफ नाबालिगों में बढ़ रहे अपराध से सामाजिक ताना बाना टूटने लगा है।

पुलिस उपाधीक्षक राम कुमार पांडेय ने आज यहां कहा कि करवई इलाके के रिवई गांव में अपने घर में छोटे भाई के साथ मौजूद किशोरी के साथ कल गांव के ही राहुल नामक युवक ने तमंचा दिखाकर बलात्कार किया और इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

किशोरी के माता पिता खेत में काम करने गये थे। शाम को जब वे लौटे तो लड़की ने पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया और फरार युवक की तलाश में जुट गई।


विडियों समाचार