योगी सरकार ने अयोध्या को दिया बड़ा तोहफा, TATA बनाएगा संग्रहालय, चुनाव से पहले बनकर होगा तैयार!
Lucknow : योगी कैबिनेट की बैठक में 21 प्रस्ताव रखे गए , 20 पास हुए
अयोध्या में विश्व स्तरीय मंदिर संग्रहालय का निर्माण एवं संचालन कराये जाने के प्रस्ताव पास
मेरठ में योग सेंटर बनेगा
अयोध्या में सरकर बनाने जा रही है एक बड़ा राम से जुड़ा संग्रहालय ।इसमें राम से जुड़ी हर एक चीज संगरहालय में लोगों को देखने को मिलेगी ।
अगले 10 दिन में एमओयू साइन होगा
ये एमओयू टाटा के साथ साइन होगा
जिसके बाद अगले डेढ़ से दो साल में यह संग्रहालय बन करके तैयार हो जाएगा
आज जो लोग अयोध्या जाते हैं उसमें तामम लोग मंदिर दर्शन करके एक दिन में वापसी कर लेते हैं
इस संगरहालय के बन जाने के बाद अब अयोध्या आने वाले लोग एक दिन से अधिक व्यतीत करेेंगे और संग्रहालय में राम से जुड़े हुऎ सभी पहलूओं को जान पाएंगे
