यति नरसिंहानंद को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आया इस गैंगस्टर का नाम; पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद को लारेंस बिश्नोई के नाम पर फोन कर हत्या की धमकी दी गई है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लारेंस बिश्नोई का नाम आया है। इससे पहले भी नरसिंहानंद को धमकी दी जा चुकी है। उन्होंने थाना मसूरी में चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।