WTC Final 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, Free में कहां देख सकेंगे WTC का फाइनल मुकाबला

WTC Final 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, Free में कहां देख सकेंगे WTC का फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला आज से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच को आप फ्री में इस चैनल पर देख सकते हैं.

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबले का आज (7जून) से आगाज होने जा रहा है.  इस फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final में अपनी जगह बनाई है. पहले फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी. बता दें कि WTC Final का ब्रॉडकास्ट राइट Disney+ Hotstar के पास है, लेकिन भारतीय फैंस के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल आप इस फाइनल का लाइव प्रसारण फ्री में देख सकते हैं.

फ्री में कहां देखें WTC Final 2023

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट  DD Sports पर भी किया जाएगा. फैंस यहां फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 और डीडी भारती 1.0 की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों फ्री चैनलों पर आप मैच का मजा ले सकते हैं.

️ ️

( )#TeamIndia #INDvsAUS #WTC23 pic.twitter.com/vHc3kWkKQW

WTC Final 2023 किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?

स्टार स्पोर्ट्स 1

स्टार स्पोर्ट्स 1 HD

स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi

स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD

स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल

स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु

स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव स्ट्रिमिंग मोबाइल यूजर्स Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी की वेबसाइट और फेसबुक पर लाइव स्कोर दिया जाएगा. इसके अलावा आज न्यूज नेशन की वेबसाइट पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हर छोटी बड़ी अपडेट और लाइव स्कोर देख सकते हो.

WTC Final के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.


विडियों समाचार