Kangana Ranaut पर कॉपीराइट उल्लंघन मामले में FIR कराने वाले लेखक आशीष कौल ने पुलिस को लिखा लेटर, की ये मांग
नई दिल्ली : लेखक आशीष कौल ने कंगना रनोट के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई हैl अब उन्होंने खार पुलिस स्टेशन को एक लेटर लिखा हैl इस लेटर में आशीष कौल ने अपने वकील के माध्यम से कहा है कि उन्हें केस पर कोई जानकारी नहीं है और वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या कंगना रनोट को नोटिस भेज दी गई हैl
आशीष कौल ने खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर को लेटर लिखा है और उन्होंने इस केस में उन्हें जल्द न्याय दिलाने और समय-समय पर फॉलोअप देते रहने की भी बात कही हैl इसके पहले आशीष कौल ने दावा किया था कि दिद्दा; द वॉरियर क्वीन की बायोग्राफी के कॉपीराइट मात्र उनके पास है और उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना रनोट ने उनकी कहानी चुरा ली हैl उन्होंने यह भी कहा था कि वह कंगना रनोट की घोषणा को सुनकर चकित रह गए थेl
आशीष ने कंगना रनोट और कमल जैन को एक नोटिस भी भेजा थाl हालांकि जब उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आईl तब उन्होंने कोर्ट का रुख अपनाया, बाद में कोर्ट ने मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थेl इस बारे में बताते हुए आशीष कौल ने कहा था, ‘आज मैं एक नई जर्नी पर जा रहा हूंl यह जर्नी सफेद कपड़े पहन कर गुनाह करने वालों के खिलाफ हैl जिन्होंने मेरी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी का उल्लंघन किया हैl मैंने उनके पास कई नोटिस भी भेजी हैंl अब मैंने मामला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट बांद्रा के सामने रखा हैl जिन्होंने मुंबई पुलिस को तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया हैl इनमें कंगना रनोट, रंगोली चंदेल, कमल कुमार जैन और मणिकर्णिका फिल्म प्राइवेट लिमिटेड हैl यह मामला कॉपीराइट के उल्लंघन का हैl साथ ही इसमें विश्वासघात करने और चीटिंग के भी आरोप लगाए गए हैंl’ कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने घोषणा की थी कि वह दिद्दा: द वॉरियर क्वीन पर फिल्म बनानेवाली हैl इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।