पहलवानों ने दिखाये जांघिया, सांडी तोड़ व धोबी पछाड़ दांव-पेंच

- सहारनपुर में रिबन काट कर दंगल का उद्घाटन करते राज्य मंत्री जसवंत सैनी व महापौर डॉ. अजय कुमार आदि एवं कुश्ती के दांव पेंच दिखाते पहलवान।
सहारनपुर। श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा एचएवी इण्टर कॉलेज में दंगल का आयोजन किया गया। उद्घाटन संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी, महापौर डॉ. अजय कुमार, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व अमित गगनेजा, गुरप्रीत सिंह बग्गा, राजकुमार राजू, हेमंत अरोड़ा, उपसभापति एवं कार्यक्रम संयोजक मयंक गर्ग ने रिबन काटकर किया। निगम द्वारा आयोजित दंगल देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अनेक राज्यों से आये पहलवानों ने कला जंग, टंगी, सांडीतोड़, बगल डूब, धोबी पछाड़, कांखी, जांघिया व निकाल आदि दांव-पेचों का फुर्ती के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पहलवानों को पछाडक़र पुरस्कार हासिल किये।
दंगल में अखाड़ा फुलवारी आश्रम हिंदू कुमार सभा व अखाड़ा गुरु जगमोहन भारद्वाज के पहलवानों के अलावा खलीफा संदीप पहलवान, खलीफा सनी पहलवान, खलीफा शानू पहलवान, खलीफा रजत पहलवान, व खलीफा विक्की पहलवान का उक्त अतिथियों एवं सह संयोजक अंगद शर्मा, राहुल शर्मा व मयंक गर्ग आदि ने स्वागत किया। अखाड़ा फुलवारी आश्रम के बोबी उस्ताद ने कुश्ती पंच (रेफरी) के रुप में दंगल का संचालन किया। दंगल में उत्तर प्रदेश के दूर दराज के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब से आये पहलवानों ने प्रतिभा किया। रुडक़ी ( उत्तराखंड) के गंगू पहलवान को छपरौली( हरियाणा) अखाड़े के मोनू पहलवान ने चित किया तो फुलवारी आश्रम के बंटी पहलवान ने उत्तराखंड के पहलवान को पटकनी देकर चित किया। जबकि शादाब पहलवान व शारिक के बीच मुकाबला बराबर रहा, सलमान पहलवान का मुकाबला सत्यम के साथ मुकाबला हुआ जिसमें सलमान ने फुर्ती दिखाते हुए सत्यम को चित कर दिया।
इसके अलावा शिवम, गौरव, शीतल, शिवम शर्मा, रोभिश सैनी, राजिंदर आदि पहलवानों ने भी दांव पेंच दिखाते हुए कुश्तियों का रोमांच बनाये रखा। आयोजन में मेला वाइस चेयरमैन अहमद मलिक, के के बत्रा, भाजपा नेता सुनील गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद व शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक व उपसभापति मयंक गर्ग ने किया।
