बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाई प्रतिभा

बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाई प्रतिभा
  • सहारनपुर में बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हुनर दिखाते प्रतिभागी।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय हाॅकी टीम के पूर्व कप्तान व हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पहलवानों द्वारा अपने वजन वर्ग में प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

जेवी जैन कालेज में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक राकेश वीर, जैन कालेज प्रबंध समिति के देवेंद्र मित्तल व आयोजन सचिव डा. संदीप गुप्ता ने मेजर ध्यान चंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रतियोगिता के 55 किग्रा भार वर्ग में ईशान ने प्रथम, मुन्ना ने द्वितीय, मौहम्मद फारूख ने तृतीय स्थान तथा 60 किग्रा भार वर्ग में अनिल ने पहला, रोहित ने दूसरा व विकल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 65 किग्रा भार वर्ग में अब्दुल ने प्रथम, हसीन ने द्वितीय, रविंद्र ने तृतीय एवं 70 किग्रा भार वर्ग में जावेद ने पहला, फिरोज ने दूसरा व राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के 75 किग्रा भार वर्ग में रजत ने प्रथम, शाहनवाज ने द्वितीय व फैजान ने तृतीय स्थान तथा 80 किग्रा भार वर्ग में अंकित ने पहला, अनस ने दूसरा व शेखर सैनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा मैन फिजिक वर्ग में अब्दुल ने प्रथम, सौरभ ने द्वितीय व शाहरूख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जिले के 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल तथा जो खिलाड़ी कोई भी श्रेणी हासिल नहीं कर सके, उनको भी पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बलबीर सिंह, चंद्रमोहन व हरबंस लाल शामिल रहे। इस दौरान अनुजवीर, मौहम्मद यूनुस, तरूण शर्मा, नदीम, विवेक पंवार, अलीम, समीर मित्तल, दीपक पुंडीर, हिमांशु, वाशु, सलीम, सोनू, धर्मेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार