खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में विश्व शौचालय दिवस मनाया

खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में विश्व शौचालय दिवस मनाया
  • सहारनपुर में प्रदर्शनी के दौरान उत्पादों की जानकारी देती छात्राएं।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा खादी महोत्सव के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता एवं कृषि विविधीकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कंपनी बाग में खादी ग्रामोद्योग के तत्व आधार में आयोजित प्रदर्शनी में आज विश्व शौचालय दिवस  के अवसर पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्वच्छता तथा कृषि विविधीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा द्वारा विश्व शौचालय दिवस मनाये जाने के उद्देश्य तथा विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। श्री शर्मा ने सामुदायिक शौचालय महिला केयरटेकर को अभिप्रेरित करते हुए इस बात पर विशेषबोल दिया की विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक सौचालय का भौतिक स्थलीय निरीक्षण करते हुए शौचालय के रखरखाव में यदि कहीं कोई कठिनाई हो तो उसको दूर कराया जाए। तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने वाली गतिविधियां भी जायोजित की जाए।

सचिव जित्ता स्वच्छता समिति ने इस बात पर विशेष बल दिया कि पखवाड़ा की समापन उपरांत जनपद स्तर पर प्रत्येक विकासखंड से व्यवस्थित रूप से सामुदायिक शौचालय संचालन करने वाली महिला केयरटेकर को जिलाधिकारी  द्वारा सम्मानित कराया जाएगा तथा विकास की अन्य गतिविधियों में भी उन्हें जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर और राकेश कुमार उपनिदेशक कृषि प्रसार डॉक्टर ए के कुशवाहा प्रभारी कृषि विज्ञान केंद्र एवं डॉक्टर वीरेंद्र कुमार संयुक्त कृषि निदेशक ने विस्तार पूर्वक कृषि उत्पादों के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ इस बात के लिए अभिप्रेरित किया कि कृषि कार्यक्रमों से जुडक़र किसान एवं जनसाधारण अपनी आय को दुगना कर सकते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर एस एल अग्रवाल परिक्षेत्रीय ग्राम उद्योग अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम का संचालन देव भास्कर पांडे जिला स्वच्छता सलाहकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम मेजनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आए सामुदायिक शौचालय की महिला केयरटेकर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।


विडियों समाचार