पूरे सप्ताह मनाया जाएगा विश्व पर्यावरण दिवस: राकेश वीर
सहारनपुर [24CN] । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत आगामी 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण शुद्धि सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसमें पांच से ग्यारह जून तक प्रत्येक घर-परिवार में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आरएसएस के विभाग संघ चालक राकेश वीर ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पांच से ग्यारह जून तक चलने वाले सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालन करते हुए किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पांच जून को पहले दिन कोरोना महामारी से सबको मुक्ति मिले। इसलिए प्रत्येक परिवार में हवन यज्ञ करने का आग्रह है। दूसरे दिन प्रत्येक बस्ती व गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम रहेगा। तीसरे दिन स्कूल में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए जल संरक्षण पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता होगी। चौथे दिन प्रत्येक बस्ती व गांव में सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित मूर्तियों की साफ-सफाई का अभियान रहेगा। पांचवें दिन देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए इको-ब्रिक्स बनाने की प्रतियोगिता होगी। छठें दिन आधुनिक संचार उपकरणों से दूरी सहित पारिवारिक सहभोज होगा। सातवें दिन पर्यावरण वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून से पर्यावरण शुद्धि सप्ताह होगा जिसमें संघ कार्य कार्य दृष्टि से जनपद में तीन जिले देवबंद, बेहट और महानगर सहारनपुर में मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों में सहभागिता कर पर्यावरण बचाने में योगदान दें। उन्होंने बताया कि पांच जून को होने वाले हवन यज्ञ के लिए संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर हवन-यज्ञ सामग्री का वितरण कर रहे हैं।