मोहण्ड रेंज में मनाया गया विश्व एलीफेंट दिवस

- सहारनपुर में मोहंड रेंज में विश्व एलीफेंट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रा को सम्मानित करते अतिथिगण।
बिहारीगढ़ [24CN]। शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज में वल्र्ड एलीफैंट डे पर दून प्राइड स्कूल सुंदरपुर के बच्चो ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों को आकर्षित किया। मोहण्ड रेंज अधिकारी की ओर से प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्मृति चिन्ह और पुरस्कार प्रदान किए गए।
शिवालिक वन प्रभाग सहारनपुर की निदेशक श्वेता सैन के दिशा निर्देश पर मोहण्ड रेंज के गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत एलीफैंट वॉक (जंगल भ्रमण) के साथ की गई, इस अवसर पर वन विश्राम भवन मोहण्ड में दौड़, वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश चन्द्र यादव (एसडीओ) ने बच्चों को बताया कि कि हाथी को प्रकृति का इंजीनियर कहा जाता है, हाथी अपनी ताकत के साथ ही बहुत शालीन और समझदार धरती का सबसे विशाल वन्य प्राणी है सैकड़ों वर्ष पूर्व राजा महाराजा हाथी पर सवार होकर युद्ध किया करते थे।
हाथी के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि हाथी एकमात्र ऐसा प्राणी है जो लेट कर नहीं बल्कि खड़े खड़े नींद पूरी करता है, अपनी सूंड के द्वारा फर्श पर गिरा हुआ सिक्का भी बडी आसानी से उठा लेता है, यह इतनी स्वच्छता पसंद करता है कि चार-पांच किलोमीटर दूर पानी को खुशबू से ही भांप लेता है। रेंज अधिकारी मोहण्ड एम के बलोदी ने भी वन और वन्य जीव जन्तुओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। और उन्हें जंगल का भ्रमण कराया।
चित्रकला प्रतियोगिता में खुशी चौहान को प्रथम, शिवांक को द्वितीय तथा ऋषिका को तृतीय एवं दौड़ में नितिन पंवार और खुशी चौहान को प्रथम, अतुल चौहान और विधि को द्वितीय, तथा धनराज और राशि ने तृतीय स्थान मिला। वाद विवाद प्रतियोगिता में खुशी को प्रथम एवं राशि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से फोरेस्टर नितिन कुमार, शिवराज सिंह, रकम सिंह, फतेहबहादुर सिंह, मोहन सिंह, श्रवण कुमार, नईम अली, महावीर सिंह, एवं अशोक कुमार, नीरज कुमार, संजय शर्मा, श्रवण कुमार, कमल सिंह, मास्टर गजेन्द्र सिंह, सुनीता चौहान सहित काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं ने हाथ में तिरंगा झंडा ले रखा था और उसे हवा में लहराते हुए जंगल का भ्रमण किया।
