वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को नहीं मिली उम्मीद के अनुसार विदाई, 15 साल लंबे करियर का हार के साथ हुआ अंत

वर्ल्ड क्रिकेट में दिग्गज ऑलराउंडर प्लेयर्स में शुमार किए जाने वाले वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अपने 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के खत्म होने के साथ अंत कर दिया। रसेल ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही अपने रिटायरमेंट लेने की जानकारी फैंस को दे दी थी। जमैका के सबाइना पार्क में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें वह अपने दिग्गज प्लेयर को उम्मीद के अनुसार विदाई देने में कामयाब नहीं हो सके। रसेल ने अपने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्ले से 15 गेंदों में 2 चौके और चार छक्कों की मदद से 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
ऐसा रहा आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल करियर
आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल करियर देखा जाए तो उसमें उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 143 मुकाबले खेले जिसमें वह 23.97 के औसत से 2158 रन बनाने में कामयाब रहे। रसेल अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी शतकीय पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 92 रन था। वहीं रसेल का गेंदबाजी में रिकॉर्ड देखा जाए तो वह 32.21 के औसत से 132 विकेट लेने में कामयाब रहे। रसेल ने कुल 9 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के अलावा एक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता है। इसके अलावा 2 बार आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने विंडीज टीम को ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की।
इंगलिस और ग्रीन के आगे बेबस दिखे विंडीज गेंदबाज
दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया था। इस टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक समय 42 के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद जोश इंगलिस और कैमरून ग्रीन के बीच हुई तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करने के साथ अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे। इंगलिस ने जहां इस मैच में नाबाद 78 रनों की पारी खेली तो वहीं कैमरून ग्रीन के बल्ले से 56 रन देखने को मिले। इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे खेला जाएगा।