कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गंगोह द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया

कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गंगोह द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया

गंगोह  [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के तत्वाधान में दिनाँक 1-08-2022 से 7-08-2022 तक मिशन शक्ति चतुर्थ चरण जोकि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की माह अप्रैल 2022 से माह अगस्त तक की कार्य योजना है, के अंतर्गत कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गंगोह द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव, जेहरा, मछरौली, दुधला आदि में जाकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. मीनाक्षी चौधरी,डॉ. मोनिका चौधरी, डॉ. प्रीति वशिष्ठ, एवं डॉ. सुमन चौधरी के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि स्तनपान महिलाओं एवं बच्चों दोनों के लिए कितना लाभदायक है। जैसा कि माता का दूध बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाता है एवं उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है दूसरी तरफ स्तनपान कराने वाली महिलाओं मे भी अनेक प्रकार के रोग जैसे स्तन कैंसर, डिंब ग्रंथि का कैंसर, टाइप 2 डायबिटीज,एवं हृदय रोग आदि होने की संभावना कम रहती हैं। स्तनपान जन्म के 1 घंटे के भीतर शुरू किया जा सकता हैं। 6 महीने तक मां का दूध ही शिशु के लिए सर्वोत्तम एवं संपूर्ण आहार है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार की जानकारी से महिलाओं में जागरूकता आती है जिसके द्वारा महिलाएँ नवजात शिशुओं की देखभाल सही प्रकार से कर सकती है।

कार्यक्रम में डॉ एस.के पाठक (प्रधानाचार्य कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज), डॉक्टर कुलतार सिंह (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉक्टर नमित वशिष्ठ, डॉ. ललित मोहन शर्मा एवं सतीश खटाना जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।


विडियों समाचार