“विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर कार्यशाला आयोजित

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” के अवसर पर जनपद में जनजागरूकता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक व जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गोड द्वारा जनपद के बी0एच0एस0 ईण्टर कॉलेज में एन0सी0सी0 की जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर द्वारा पुलिस लाईन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस लाईन में आयोजित कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गोड द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के संबंध में तम्बाकू से होने वाले शारीरिक एवं पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार श्री मुदस्सर अली द्वारा धूम्रपान/तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों/रोगों के बारे में आडियो विजुअल के माध्यम से जानकारी दी गयी व सेकिन्ड हैण्ड स्मोक से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया।
बी0एच0एस0 ईण्टर कॉलेज में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी एन0सी0सी0 के केडेट्स को तम्बाकू सेवन न करने के प्रति शपथ दिलवाई। युवाओं में बढती नशे की आदत को लेकर चर्चा की गयी एवं नशों से दूर रहने के उपाय व संबंधित जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस विभाग का नारकोटिक्स सेल, लेफटीनेन्ट कर्नल श्री चंचल कपकोटी व बी0एच0एस0 ईण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार शर्मा द्वारा एन0सी0सी0 के केडेट्स को सभी प्रकार के नशों से संबंधित जानकारी दी गयी। एनसीसी केडेट्स द्वारा भी नाटकिय कला के माध्यम से नशा व तम्बाकू सेवन के प्रति जागरूकता हेतु नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 सत्य प्रकाश, जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से सुश्री बुशरा अंसारी, श्रीमती कविता कुमारी, एनसीडी सेल से श्री लोहित भारती आदि उपस्थित रहे।