कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को पंचायत चुनाव के मतदन दिवस पर सर्वाजनिक अवकाश घोषित
सहारनपुर [24CN] । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत प्रदेश में कारखानों में कार्यरत कर्मकारों को मतदान का प्रयोग करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान किया जायेगा तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस 15 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित होगा।
अपर मुख्य सचिव श्रम विभाग श्री सुरेश चन्द्रा नेे यह निर्देश जारी किये है। जारी निर्देश के अनुसार कर्मकारों से अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन कार्य नही लिया जायेगा। ज्ञातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के जारी आदेशों के क्रम में मण्डल के सहारनपुर जनपद में 15 अपै्रल 2021 को प्रथम चरण का मतदान, मुजफ्फरनगर में 19 अपै्रल को द्वितीय चरण तथा शामली जनपद में 26 अपै्रल को तृतीय चरण का मतदान होना नियत किया गया है।