पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में जीजान से जुटें कार्यकर्ता

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी पार्टी की बैठक में जिला पंचायत वार्ड 43 के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अवनीश कुमार त्यागी को विजयी बनाने के लिए मजबूती से चुनाव लडऩे का निर्णय लिया गया।

दिल्ली रोड स्थित युवा सपा नेता पुष्पेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते सपा के प्रदेश सचिव चौ. रूद्रसैन ने कहा कि जिला पंचायत के वार्ड 43 का उपचुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा जुड़ा हुआ चुनाव है। उन्होंने कहा कि जनता केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों से त्रस्त है। उन्हें समाजवादी पार्टी ही भाजपा का एकमात्र विकल्प दिखाई दे रही है। इसलिए कार्यकर्ता उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अवनीश कुमार त्यागी को विजयी बनाने के लिए जीजान से जुट जाएं।

पूर्व विधायक मसूद अख्तर व पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया ने कहा कि सपा हाईकमान द्वारा अवनीश कुमार त्यागी को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह सपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए जीजान से जुट जाए ताकि सपा के जनाधार में वृद्धि की जा सके।

पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद ने कहा कि उपचुनाव में किसी प्रकार का आपस में मतभेद नहीं होना चाहिए। पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आपसी मतभेद भुलाकर अवनीश त्यागी को विजयी बनाने का लक्ष्य लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाना चाहिए ताकि पार्टी प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताया जा सके। इस दौराना सपा के वरिष्ठ नेता चौ. अब्दुल गफूर, प्रवीण बांदूखेड़ी, संदीप उर्फ अच्छन यादव, रोहित राणा आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia