जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटंे कार्यकर्ता: विनय रतन
- सहारनपुर में आसपा की बैठक में मंचासीन पदाधिकारी
रामपुर मनिहारान। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन ने कहा कि आजाद समाज पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधान सभा चुनाव बड़ी मजबूती के साथ लड़ेगी, इसलिए कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें, ताकि आजाद समाज पार्टी को सफलता हासिल हो सकें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन आज यहां देवबंद रोड स्थित डॉ.ब्रजपाल हॉस्पीटल में आजाद समाज पार्टी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चन्द्रशेखर आजाद के प्रति दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यकों का विश्वास कायम हुआ है, क्योंकि चन्द्रशेखर आजाद सभी वर्गाे की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक बड़ी मजबूती के साथ लड़ने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाये, ताकि सहारनपुर जिला पंचायत आजाद समाज पार्टी का चेयरमैन बनाया जा सकें। पार्टी के संरक्षक डॉ.ब्रजपाल सिंह ने कहा कि आजाद समाज पार्टी में ही सभी वर्गो का हित सुरक्षित है, क्योंकि आजाद समाज पार्टी दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यकों को राजनीति में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के बलबूते आसपा आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद की सभी सातो विधान सभा सीटों पर अपना परचम लहरायेगी तथा जातिवादी व धर्मवादी ताकतों को शिकस्त का सामना करना पडेगा।
समीक्षा बैठक को भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र प्रधान, जिला प्रभारी डॉ.अनुज कुमार, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य अम्बेडकर ने भी संबोधित किया। समीक्षा बैठक में मसीह समाज के मण्डल संयोजक अजय कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष चौ.मुनव्वर, मुस्लिम भाईचारा कमेटी के मण्डल संयोजक मसरूफ चौधरी, फुरकान मुखिया, युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रविकांत गौतम, रामपुर नगराध्यक्ष सुंदर लाल, प्रेम, अरूण गौतम, रामकिशन, फुरकान मुखिया, मनोज कुमार पठौड़ी, राहुल सुहागिनी, मोहर सिंह, रामबीर मुण्डीखेड़ी, जोगेन्द्र तासीपुर, राहुल खटौली, सोनू अनन्तमउ, डॉ.सोनू मुण्डीखेडी, अंजेश जरावरे, मंजित मोर्य, रविन्द्र कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।