हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ
  • सहारनपुर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी।

सहारनपुर। सुप्रीम कोर्ट में हिंदू धर्म स्वतंत्रता कानून के प्रति दोहरा मापदंड अपने जाने के विरोध में आज हिंदू समाज के युवाओं ने जुलूस निकाल जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया।

आज हिंदू संगठन के प्रतिनिधि हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुई और वहां से नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे उन्होंने कहा कि आज हिंदुत्व की रक्षा को खतरा बढ़ रहा है और धर्मांतरण के नाम पर समाज के युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय में हिंदू धर्म स्वतंत्रता कानून के प्रति दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म स्वतंत्र विधयेक भारत की आत्मा की रक्षा का संकल्प भारत की महानता और उसकी विविधता और आस्था की स्वतंत्रता है, लेकिन आज विदेशी शक्तियां धन-बल और प्रलोभन के माध्यम से समाज की आस्था और संस्कृति पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 25 सबको धर्म की स्वतंत्रता देता है पर किसी को लालच दबाव यह चल से धर्म बदलने का बाध्य करने का कोई लालच नहीं दे सकता जो संविधान और संस्कृति का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि संत समाज और समस्त हिंदू समाज धर्म स्वतंत्र विधयेक का पूर्ण समर्थन करता है और राष्ट्रपति से मांग करता है कि इस संपूर्ण भारत में इस विधेयक को लागू किया जाए।

इस दौरान प्रदूषण कार्यो ने जिला मुख्यालय परिसर में श्री हनुमान चालीसा पाठ का सामूहिक आयोजन भी किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। इस अवसर पर गौतम प्रधान, राजेश जोहरी, विष्णु, शिवकुमार, आरसी शर्मा, रविंद्र लाम्बा, अंकित काम्बोज, विजेंद्र, सचिन, प्रिंस, अंशुल, प्रिंस प्रधान, सक्षम गौतम, सावन,  रितेश, शिवम, आलोक, बाला समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *