शराब फैक्ट्री को चलाने की मांग को लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट से मिले कामगार

शराब फैक्ट्री को चलाने की मांग को लेकर सिटी मैजिस्ट्रेट से मिले कामगार
  • सहारनपुर में नगर मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते फैक्ट्री के कामगार।

सहारनपुर [24CN]  । थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत टपरी स्थित को-आपरेटिव कम्पनी लिमिटेड में काम करने वाले कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर काफी समय से बंद पड़ी शराब फैक्ट्री को पुन: चलाए जाने की मांग की। थाना देहात कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव टपरी स्थित शराब फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी को सौंपकर बताया कि विगत 3 मार्च को एसटीएफ द्वारा किन्हीं कारणों से की गई छापेमारी से फैक्ट्री बंद है।

उनका कहना था कि यह फैक्ट्री 1910 से चल रही है। इसी कारण अधिकतर कामगारों में पारिवारिक सम्बंध हैं परंतु शराब फैक्ट्री के अचानक बंद हो जाने से कम्पनी में काम करने वाले सभी स्थाई व अस्थाई कामगार बेरोजगार हो गए हैं जिस कारण उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने को-आपरेटिव कम्पनी को जल्द से जल्द चलाने, शराब फैक्ट्री बंद होने के कारण कामगारों को हुए नुकसान की भरपाई कराने तथा कम्पनी न चलने की स्थिति में सभी कामगारों को सभी देय दिलाते हुए अन्यत्र काम दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश सिंह, शुभम कौशिक, आलोक कुमार, बुद्धिराम, वीरेंद्र झा आदि सहित भारी संख्या में कामगार शामिल रहे।