विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता
  • सहारनपुर में बसपा की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN] । बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि बसपा के शासन में ही सबको बराबर सम्मान मिला है तथा विकास कार्य हुए हैं। इससे साबित होता है कि बहुजन समाज पार्टी ही जनता की सच्ची हितैषी है। बसपा जिलाध्यक्ष योगेश कुमार आज यहां देहरादून चौक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी महापुरूषों की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। प्रदेश की जनता ने बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का शासनकाल देखा है और उन्हें भलीभांति जानकारी है कि प्रदेश को केवल बसपा ही संभाल सकती है। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों द्वारा बसपा को कमजोर करने की पूरी कोशिश की जा रही है क्योंकि बसपा ने ही हमेशा जनविरोधी ताकतों का विरोध करने का काम किया है। को-आर्डिनेटर जनेश्वर प्रसाद व को-आर्डिनेटर राजकुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं क्योंकि विगत दस वर्षों से राजनीति का बिंदू धार्मिक व जातिवादी रहा है और बदले की भावना से कार्य किए गए हैं।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर बसपा के प्रति विश्वास बनाने का काम करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई जा सके। पूर्व एमएलसी मेघराज सिंह जरावरे, पूर्व विधायक जगपाल सिंह व उत्तराखंड प्रभारी नरेश गौतम ने कहा कि दस वर्षा के कार्यकाल में जनता पूरी तरह हताश हो चुकी है। समाज में पूरी तरह अस्थिरता व असमानता फैल रही है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर बसपा का परचम लहराया जा सके। बैठक में अजब सिंह, राजकुमार सैनी, राव बाबर, एस. आलम, नगराध्यक्ष प्रताप सिंह, बबलू, नरेश कुमार, जोगेंद्र कुमार, इंजी. मिथनु, वसीम आलम आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार