नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता

नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटें कार्यकर्ता
  • सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते एमएलसी शाहनवाज खान।

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने कहा कि पार्षद का चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में वोट बनाने का काम करें। वोट के अधिकार से ही हम अपनी जीत हासिल कर फिरकापरस्त ताकतों को रोक सकते हैं।

विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान आज चकरौता रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगामी निकाय चुनाव में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम नगर निकाय चुनाव की निर्वाचक नामावली में दर्ज कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह किसान नेता राकेश टिकैत को धमकियां मिल रही हैं और उन पर हमले के लिए उनका पीछा भी किया जा रहा है। उससे जहां राज्य सरकार के दावों की कलई खुल गई है। उन्होंने राकेश टिकैत को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की ताकि अनहोनी को टाला जा सके।

बैठक को पूर्व जिला पंचायत सदस्य नितिन यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, हसीन कुरैशी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान इरशाद प्रधान, इसरार प्रमुख, कबीर प्रधान, प्रदीप चौधरी, योगेंद्र शर्मा, फहाद सलीम, शाहनवाज चांद, भूपेंद्र मौर्य, विक्रम सिंह, शराफत प्रधान, अरूण प्रधान कपासी, मुकर्रम प्रधान, इरशाद सलमानी, रईस मलिक, अमजद महमूद, सद्दाम मलिक, साबिर मलिक, अदनान चौधरी, तैयब पंडोली, वासिल तोमर, साजेब खान, मेहताब मलिक, तनवीर अंसारी, नदीम मोहद्दीपुर, सुहेल आदि मौजूद रहे।