ईंटों की ढांग के नीचे दबकर श्रमिक व तीन घोड़ों की मौत
- सहारनपुर में गांव जेहरा में ईंट भट्टे पर हादसे के बाद जानकारी लेते पुलिस प्रशसनिक अधिकारी।
गंगोह। कोतवाली गंगोह क्षेत्रांतर्गत एक गांव में ईंट भट्टे में पकाने के लिए लगाई गई कच्ची ईंटों की ढांग गिरने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति व तीन घोड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव जेहरा में पूर्व प्रधान मुनेश के ईंट भट्टे में पकाने के लिए कच्ची ईंटों की दीवार बनाई जा रही थी। कच्ची ईंटों को घोड़ा बुग्गी द्वारा लाकर 50 वर्षीय रोशन प्रजापति पुत्र रामकिशन निवासी इस्सोपुर थाना गंगोह, अनुज व टिंकू निवासीगण जेहरा भट्टे में लगाने का काम कर रहे थे। बताया जाता है कि रोशन कच्ची ईंटों की ढांग बना रहा था। जबकि अनुज व टिंकू ईंटें लाकर विश्राम कर रहे थे। इस दौरान अचानक दीवार रोशन व घोड़ों के ऊपर गिर गई जिससे वे सभी उसके नीचे दब गए। इस दौरान भट्टे पर मौजूद अन्य श्रमिकों व लोगों ने मलबे में दबे रोशन व घोड़ों को निकाला परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते पर कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह व इंस्पेक्टर राजकुमार मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के विरोध के बावजूद उन्हें समझा-बुझाकर रोशन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार तहसीलदार व राजस्व स्टाफ ने भी ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
