लकड़ी का सामान व 50 टायर किये जब्त, दुकानदारों पर जुर्माना
- सहारनपुर में कबाड़ी का चालान करते निगम अधिकारी।
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर आज निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने कुतुबशेर चैक से लेकर रांघड़ों का पुल व टायर मार्किट होते हुए बूढ़ीमाई चैक तक अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 बडेघ् टायर व दुकानों के आगे रखा लकड़ी का सजावटी सामान तथा बोर्ड आदि जब्त किये गए। चार कबाडिय़ों सहित दो दर्जन दुकानदारों का चालान करते हुए 27 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया।
नगरायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता आज कुतुबशेर चैक से जैसे ही रांघड़ों के पुल की ओर बढ़ा अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गयी। अनेक दुकानदारों ने आनन फानन में अपना सामान दुकानों के भीतर फेंक दिया। लेकिन अतिक्रमण हटाने से पहले निगम द्वारा अतिक्रमण करने वालों की वीडियोग्राफी करा ली गयी थी। ऐसे चार दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया जिन्होंने निगम की टीम को देखकर सामान दुकान में भीतर डाल लिया था। कुल दो दर्जन दुकानदारों के चालान कर 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि वीडियो में सडक़ पर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही दो गुणा जुर्माना वसूला जायेगा। रांघड़ों के पुल से बूढ़ीमाई चैक की ओर जाते हुए टायर मार्किट से भी सडक़ पर रखे गये करीब 50 टायर जब्त कर निगम लाये गए। इसके अलावा सडक़ पर फैलाकर रखा गया लकड़ी नक्काशी का सामान, सडक़ पर रखे बोर्ड तथा एक रेहड़ी भी जब्त की गयी। सडक़ पर कूड़ा फैलाकर गंदगी करने वाले चार कबाडिय़ों पर भी एक-एक हजार रुपये का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान सम्पत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्यार सिंह सहित अनेक जवान मौजूद रहे।
