लकड़ी के कारखाने में लगी आग, सामान व मशीन जलकर राख

लकड़ी के कारखाने में लगी आग, सामान व मशीन जलकर राख
  • सहारनपुर में लकड़ी के कारखाने में लगी आग का दृश्य।

सहारनपुर [24CN] । मंडी कोतवाली क्षेत्रार्गत कोलागढ़ रोड स्थित लकड़ी के एक कारखाने में बीती रात भीषण आग लगने ेस अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की चार टीमों ने बामुश्किल पर आग पर काबू पाया परंतु तब तक कारखाने में रखा लाखों रूपए का सामान व मशीनें जलकर राख हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कोलागढ़ रोड पर अश्विनी कुमार गर्ग का लकड़ी का कारखाना है। बताया जाता है कि बीती रात्रि अचानक कारखाने में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्रवासियों ने तुरंत कारखाने के मालिक अश्विनी कुमार गर्ग व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की चार टीमों ने बामुश्किल पर आग पर काबू पाया परंतु तब तक कारखाने में रखा लाखों रूपए का सामान व मशीनें जलकर राख हो गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन विभाग की चार टीमों ने आग पर काबू पा लिया है। इसलिए एक बड़ा हादसा होने से टल गया।