63वें अवतरण दिवस पर हुआ कार्यक्रम, गुरु भजनों पर झूमी महिलाएं

देवबंद। सकल जैन समाज व वर्षायोग समिति द्वारा श्री दिगंबर जैन पारसनाथ मंदिर सरागवाड़ा (अतिथि भवन) में विराजमान आचार्य श्री 108 अरुण सागर जी महाराज के 63वें अवतरण दिवस पर एक शाम गुरुवार के नाम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में भरतपुर राजस्थान से आए कलाकार जितेंद्र कुमार एंड पार्टी की ओर से प्रस्तुत किए गए गुरु भजनों पर अर्चना जैन, शिल्पी जैन, प्रिया जैन, सुमन जैन, आस्था जैन, चंचल जैन आदि ने नृत्य किया। जैन समाज की महिलाओं द्वारा महाराज श्री के अवतरण दिवस पर आरती थाली प्रतियोगिता में आकर्षक थालियां सजाकर लाई गईं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्चना जैन, द्वितीय पुरस्कार उर्वशी जैन, और तृतीय पुरस्कार सुमन जैन ने प्राप्त किया। इस दौरान महाराज श्री ने अपने परिचय पर आधारित प्रश्न पूछे। जिसमें सही उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष अभिषेक कुमार, अर्हम जैन ने दीप प्रज्वलित, सकल जैन समाज व वर्षा योग समिति ने चरणों का पद पक्षालन और शास्त्र भेंट किया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, राम मोहन सैनी, सभासद मनोज सिंघल, सभासद अर्जुन सिंघल, अजय गुप्ता, डॉ. डीके जैन, डॉ. अनुज गोयल, समिति के मुख्य संयोजक विनोद जैन, वित्त संयोजक सुनील कुमार जैन, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।