महिला पुलिस अधिकारियो ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओ को जागरूक किया

नकुड 8 अक्टुबर इंद्रेश। कोतवाली की ऐंटी रोमियों टीम व मिशन शक्ति फेज 5.ओ के अंतर्गत महिला चैपाल लगाकर महिलाओ को मिशन शक्ति की जानकारी दी गयी।
गुरूवार को कोतवाली की महिला एसआई माध्ुारी शर्मा, सिमरन कमलेश व कोमल पंवार व हेडकांस्टेबल दीपक कुमार, ने नकुड के अंबेहेटी, फंदपुरी ककराला, व नकुड मे महिला चैपाल लगाई । इस मौके पर उन्होंने महिलाओ का डिजिटल ऐरेस्टिंग, गुड टच व बेड टच के विषय मे जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी विपरित परिस्थिति मे महिला हेल्पलाईन नंबर 1090, एबुलेंस नंबर 108 व 112 वा आपाताकालीन सेवा के लिये समंपर्क कर मदद ली जा सकती हैं । ये नंबर सभी महिलाओ को याद होन चाहिए।
महिलाओ को अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपने अधिकारो के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। पुलिस ने इस मौके पर महिलाओ को विभिन्न जानकारी देने के लिये पंपलेट भी वितरित किये।