देवबंद: सीएए और एनआरसी के सर्मथन में दूसरे दिन भी महिलाओं ने किया भजन कीर्तन
महिलाएं बोली, सीएए नागरिकता देने वाला कानून न कि नागरिकता छीनने वाला
देवबंद [24 सिटी न्यूज़]: सीएए के विरोध में एक ओर जहां नगर के ईदगाह मैदान में पिछले 15 दिनों से महिलाओं का धरना प्रदर्शन चल रहा है। वहीं, नगर के शिक्षक नगर कालोनी स्थित शिव मंदिर में कालोनी की महिलाओं दूसरे दिन सोमवार को भी सीएए और एनआरसी के समर्थन में भजन कीर्तन किया और इस कानून को देश हित में बताया।
प्रेरणा सांस्कृतिक एवं समाजिक महिला संगठन के तत्वावधान में आयोजित हुए भजन कीर्तन के उपरांत भाजपा नेता शुभलेश शर्मा और कार्यक्रम संयोजिका डोली गोयल ने कहा कि सीएए देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कानून नहीं है। इस कानून के माध्यम से बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में प्रताडि़त अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता देने का काम किया जाएगा। बोलीं, कि विपक्षियों द्वारा बेवजह भ्रम फैलाकर बेवजह इस कानून का विरोध किया जा रहा है। मंजू शर्मा व संतोष कांबोज ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को सार्थक करते हुए सभी का विकास करने में लगी है। इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए सीएए के खिलाफ इस तरह के विरोध प्रदर्शन कराए जा रहे है। इस दौरान महिलाओं ने सीएए व एनआरसी के सर्मथन में जमकर नारे लगाए।
इस मौके पर कुसुम गुप्ता, उषा धीमान, सुधा सैनी, रेखा शर्मा, आभा गर्ग, मंजू गुप्ता, मनोरमा ठाकुर, उर्मिला ठाकुर, पिंकी बालियान, मंजू पंवार, सारिका, श्वेता, काजल, शालू, मीनू त्यागी, अंशिका, रजनी, वर्षा शर्मा आदि रही।