महिला किसान कृषि विज्ञान केन्द्रों से जुड़ कर नई तकनीक की जानकारी लें – श्री सूर्य प्रताप शाही
- “द मिलियन फार्मर्स स्कूल” (किसान पाठशाला) के प्रथम माड्यूल का शुभारम्भ
सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि महिलाएं कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केन्द्रों से जुड़ कर नई तकनीक की जानकारी हासिल कर सकती है। उन्होने कहा कि महिलाओं का कृषि एवं पशुपालन में महत्वपूर्ण योगदान है तथा प्रदेश में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सब्जियों की खेती की अपरा संभावनाएं है। जिसमें महिला कृषकों की महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
श्री सूर्य प्रताप शाही आज यहं कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में “द मिलियन फार्मर्स स्कूल” (किसान पाठशाला) के प्रथम माड्यूल का शुभारंभ के अवसर पर महिला कृषकों से सीधे संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में महिला किसानों के लिए खेती करने की अपार सम्भावनायें है। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर में प्रदेश सरकार द्वारा मैंगो पैक हाउस बनाया गया है, ऐसे ही दो अन्य पैक हाउस जनपद अमरोहा व वाराणसी में बनाये जा रहे है। मैगों पैक हाउस बनने से यहां के किसानों को बड़ा फायदा होंगा। उन्होंने कहा कि महिला किसानों को और अधिक संख्या में आगे आने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि झांसी की श्रीमती कौर समूह गठन के माध्यम से स्ट्राबेरी की खेती कर रही है जिससे उन्हें बहुत अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है। अगर इस क्षेेत्र में भी इसी प्रकार की फल या सब्जियों की खेती की जाएं तो अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर किसान पाठशाला की “द मिलियन फार्मर्स स्कूल” 4.0 का विमोचन भी किया गया।
कृषि मंत्री ने “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती शिप्रा, श्रीमती ममता, श्रीमती शालू, श्रीमती राशि मलिक, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती सारिका, श्रीमती दृष्णा कर्मचारी कृषि विभाग एवं श्रीमती सविता महिला कृषक आदि को सम्मनित कर प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में महापौर श्री संजीव वालिया, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एस0 चिन्नपा, डा0 महेन्द्र सिंह सैनी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, संयुक्त कृषि निदेशक श्री डी0एस0 राजपूत, उप कृषि निदेशक श्री रामजतन मिश्र, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरज कुमार सिंह, आत्मा योजना के प्रभारी श्री रविन्द्र बर्नवाल सहित महिला किसान उपस्थित रही।
